एजेंसी : भारतीय वायु सेना के मिग-21 के पायलट अभिनंदन से जुड़े कई वीडियोज को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब से हटवा दिया है। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने पायलट अभिनंदन को बंदी बना लिया था। इसके बाद अभिनंदन से जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और लोग अभिनंदन के नाम से कई हैशटैग भी इस्तेमाल करने लगे।
मंत्रालय का कहना है कि इन दिनों देश बेहद संवेदनशील माहौल से गुजर रहा है, और ऐसे में विंग कमांडर से जुड़े तमाम वीडियोज पाकिस्तान समर्थकों की तरफ से शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में उनके नाम पर कई फर्जी वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में उनकी वीडियोज को शेयर न किया जाए। साथ ही व्हाट्सअप और ट्विटर पर भी तमाम वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं, लोगों को चाहिए कि ऐसे वीडियोज को आगे फारवर्ड करने बचना चाहिए।
जिसके बाद आईटी मंत्रालय ने यूट्यूब को ऑपरेट करने वाली कंपनी गूगल ने उसके प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अभिनंदन से जुड़े वीडियोज हटाने को कहा और गूगल ने तुरंत एक्शन लेते हुए वीडियोज हटा दिए। ऐसे में आपके लिए भी बेहतर होगा कि आप अभिनंदन से जुड़े किसी भी वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने से परहेज करें।
गिरफ्तार पायलट का पाकिस्तान द्वारा वीडियो इंटरनेट पर रिलीज किया गया जिसे ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर लोगों ने साझा किया।
Comments are closed.