RSS कार्यकर्ता के हमला में LDF का हाथ : जेटली

केरल : रविवार को वित मंत्री अरुण जेटली तिरुवनंतपुरम मे आरएसएस कार्यकर्ता राजेश के घर पहुचे और उनके परिवार वालोँ से उनका हाल-चाल पुछा l राजेश आरएसएस का कार्यकर्ता था और उसकी हत्या कथित रूप से LDF के कार्यकर्ताओं ने कर दी l जिस के बाद जेटली आज उनके परिवार से मिलने पहुचे l 

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जेटली ने कहा की आखिर LDF के सत्ता मे आते ही हिंसा क्यों शुरु हो जाता है l उन्होने कहा की सरकार को ऐसी हिंसा पर शख्त होना चाहिए और सरकार इस घटना की निष्पक्ष होकर इसकी जाँच करनी चाहिए l क्योकि सरकार अगर इस हिंसा की जाँच निष्पक्ष होकर नहीं किया तो राज्य मे हिंसा होता रहेगा और उसको रोकना मुश्किल हो जायेगा क साथ ही सरकार को आरोपी के उपर शक्त करवाई करनी चाहिए l 

साथ ही जेटली ने कहा की सभी को राजेश की बलिदान से सबक लानी चाहिए और उनके परिवार के साथ सभी को खड़ा होना चाहिए l साथ ही उन्होने सत्ता पक्ष पर आरोप लगा की हत्यारों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है l परन्तु सरकार को दोषियो को शक्ख्त सजा देनी चाहिए l  

 

 

Comments are closed.