सुपर डांसर 3 में भूमि पेड़नेकर का जयपुर सम्बन्ध

सुपर डांसर चैप्टर 3 की युवा प्रतिभाएं हर हफ्ते अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं बल्कि उनका दिल भी जीत रही हैं। मंच पर आने वाली हर सेलेब्रिटी इन बच्चों को देखकर अपने आप में हैरान हो जाती है। शो के आने वाले एपिसोड में सोनचिरैया के अभिनेता – भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत आएँगे। शो में पता चलेगा कि जयपुर के 12 साल के गौरव सरवन के जैसे ही भूमि का भी एक रिश्ता है।

 

आने वाले एपिसोड में ग्रैंडपैरेंट्स का जश्न मनाया जाएगा और एपिसोड की शूटिंग के लिए अधिकांश प्रतियोगियों के दादा-दादी और नाना-नानी मौजूद थे। न केवल वे खुश थे, बल्कि मंच पर अपने पोते-पोतियों को इतने शानदार प्रदर्शन करते देख उनकी आंखों में गर्व और खुशी की भावना थी। चूंकि गौरव की नानी की तबियत ठीक नहीं थी  इसलिए वह शूटिंग में शामिल नहीं हो सकीं। फिर भी गौरव के लिए उन्होंने बहुत ही खूबसूरत सन्देश दिया। गौरव निश्चित रूप से खुश था, क्योंकि वह अपनी नानी को याद कर रहा था, लेकिन उससे भी अधिक भूमि भावुक हो गई थी।

 

भूमि ने कहा, “आपकी नानी के इस संदेश को देखते हुए, मुझे जयपुर में अपने ननिहाल (नाना-नानी के घर) की याद आ रही है। मेरी नानी भी बहुत प्यार करने वाली और केयरिंग हैं। मेरे पास जयपुर की ऐसी खूबसूरत यादें हैं, क्योंकि सभी छुट्टियां वहीं पर बिताई जाती हैं। जैसे आप अपने पिता को भाई कहते हैं, मैं अपनी माँ को भाई कहती हूँ।”

 

तब यह पता चला कि गौरव के पिता हकीकत में अपनी ही मां से डरते हैं क्योंकि वह गौरव की तरफ अधिक लेती हैं और पिता की ही डांट अधिक लगती है। गौरव के पिता ने कहा कि कि यह तो उसी नियम की बात है कि असल से ज्यादा सूद प्यारा होता है, और जिस पर भूमि और बाकी सभी ने पूरा दिल खोलकर हामी भरी। आगे शिल्पा शेट्टी ने भी कहा कि यहां तक कि उनकी खुद की मां भी कहती थीं कि शिल्पा की नानी अपनी पोतियों- शिल्पा और शमिता को बहुत कम डांटती थीं लेकिन अपनी ही बेटी (शिल्पा की माँ) के साथ बहुत सख्त थी।

 

भूमि ने यह भी कहा कि दादा-दादी का होना एक आशीर्वाद है और उन्होनें बताया कि उनके नाना उनके साथ ही रहते हैं। उनके अनुसार, घर पहुंचना और दिन के अंत में अपने नाना के मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना सबसे खूबसूरत एहसास है।

 

देखें सुपर डांसर चैप्टर 3 के दादा-दादी स्पेशल एपिसोड को शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Comments are closed.