आज फिर मै घर से निकल गया अपने पीठ पर झोला ले कर और उसमें बहुत सारे पेन लेकर l आज वापिस उसी ट्रैफिक रेड लाइट पर जाऊंगा जहा कल अच्छा पेन बिका था l जिस ट्रैफिक रेड लाइट का कोई इंतज़ार नहीं करता और जिस रेड लाइट के आने पर सभी गुस्सा करते है , उसी रेड लाइट का मै पूरे दिन इंतज़ार करता हु, क्योंकि यही रेड लाइट मुझे जीवन देता है l इसी एक मिनट के समय मे मुझे अपना पेन बेचना होता है l मै ऐसी जगह अपना व्यसाय करता हु जो कोई बिसनेस का जगह नहीं है, जहां कोई ग्राहक नहीं आता l परन्तु मेरे लिए तो वही बिसनेस की जगह है , मै वही अपना पेन बेचता हु , वही से अपना और अपने परिवार का पेट पलता हु l
दुनिया अपने ऑफिस और दुकानों से बिज़नस करती है और मै बिना किसी जगह के बिज़नस करता हु और सभी बिज़नस वालों को ही अपना सामान बेचता हु , परन्तु उनमें से कोई भी मेरा हुनर नहीं देखता , कोई यह नहीं सोचता की अगर मेरी मद्दद कर दे और मुझे पढ़ा दे तो शायद मै भी बिज़नस मैन बन सकता हु l पूरे दिन यही सोचते हुए शाम को अपने बचे हुए पेन गिनता हु और सोचता हु, काश , मेरे पास जो पेन है मै भी उससे कभी लिखता l मै भी पढ़ कर देश का अच्छा नागरिक बनना चाहता हु, परन्तु क्या करू कोई आगे नहीं आता मेरे किस्मत को लिखने के लिए और नहीं मै अपनी खुद की कलम से भी अपनी किस्मत लिख सकता हु l
आप कर सकते है ऐसे ही किसी बल मजदुर की मदद , हमारे साथ जुड़ कर l हमारे मिशन बाल मजदूरी नहीं बाल शिक्षा से l अपना प्रयास नया आकाश
हमसे जुडने के लिए अपना डिटेल हमे हमारे Whatts app no. –8982222898 पर भेजे
Comments are closed.