न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिन में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत की। कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हुई। इस दौरान राहुल ने छात्रों से कई सारी बातें कीं जिसमें कांग्रेस की सरकार आने पर अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा देने की बात भी शामिल थी। यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपनी दादी से अपने रिश्ते और दादी के हत्यारों के बारे में भी बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संसद में गले लगाने के पीछे की स्ट्रैटेजी भी बताई।
एक छात्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने वाले सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, जब मैंने पीएम मोदी को संसद में गले लगाया, मैं महसूस कर सकता था कि वह हैरत में थे… उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हुआ… मुझे लगता है कि उनके जीवन में प्यार की कमी है।
राहुल गांधी बोले हमने पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आरटीआई को लागू किया था। आज मोदी सरकार ने आरटीआई को बर्बाद कर दिया गया है। नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी करके आपकी जेब से पैसा निकालकर चोरों की जेब में डाला है। हिंदुस्तान के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है।
Comments are closed.