श्रीलंका ने भारत निर्मित अत्याधुनिक पोत अपनी नेवी मे किया शामिल

एजेंसी : भारत भी अब सामरिक और शिप के एरिया मे अपना दखल बढ़ाना शामिल किया है l भारत ने पहली बार किसी देश को भारत मे तैयार अत्याधुनिक गस्त पोत (AOPV) दिया है l इस पोत को श्रीलंका ने ख़रीदा है और अपने नव सेना मे सह्मिल किया है l श्रीलंका की सेना ने अपनी बचाव और खोज की ताकत को बढ़ाने के लिए इस पोत को खरीदा है l
 
इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति और आर्म्ड फाॅर्स के कमांडर इन चीफ ने कोलोंबो के इस्टर्न कंटेनर टर्मिनल बंदरगाह पर आयोजित एक समारोह मे इस को नेवी मे शामिल किया l भारत की गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है l यह भारत का स्वदेशी अभी तक का सबसे बड़ा पोत है जो किसी देश को निर्यात किया गया है l इस मौके पर भारतीय नेवी के दक्षिण कमान के फ्लैग ऑफिसर ए आर कर्वे शामिल हुए l 

Comments are closed.