वेंकैया नायडू हुए देश के 13वे उपराष्ट्रपति , दुगुना मतों से जीते l

नई दिल्ली: बीजेपी के नेता और राजग के उम्मीदवार वेंकैया नायडू आज देश के 13वे उप राष्ट्रपति बन गए है l उन्होने विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गाँधी को को हराया l दोनों मे हार का अंतर लगभग दुगुना था l नायडू को 516 वोट मिले वही गाँधी को 244 वोट मिले l उनके उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनको बधाई दी है l नायडू बीजेपी मे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे और अब वो भारत के 13वे उपराष्ट्रपति बन गये है l मोदी ने कहा की की नायडू देश को आगे ले जायेंगे और उन का हमें सहयोग मिलता रहेगा l 

आज उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए जिस मे संसद के दोनों सदनों ने वोट डाला l कुल 785 सांसदों को वोट डालना था परन्तु कुल 771 सांसदों ने ही वोट डाला l कुल 98.21% सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया l इसमें नायडू को 516 और गाँधी को 244 वोट मिले l नायडू मतगणना मे शुरु से ही आगे रहे और अंत मे विजयी घोषित किया गए l 

 

 

Comments are closed.