सांसद ने चुराया सैंडविच, संसद मे विरोध के बाद देना पड़ा इस्तीफा

एजेंसी :यूरोप के एक देश स्लोवेनिया में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सांसद को सुपरमार्केट से महज एक सैंडविच चुराना भारी पड़ गया, जिसका संसद में भारी विरोध हुआ। हालांकि सांसद में बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

 

दरअसल, स्लोवेनिया की सत्ताधारी पार्टी के सांसद दारजी क्रेजिसिच पिछले हफ्ते संसद में देश के सर्विलांस सिस्टम पर हो रही एक चर्चा में शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने सैंडविच चोरी की घटना का जिक्र किया। दारजी ने बताया कि सैंडविच लेते वक्त सुपरमार्केट का कोई भी कर्मचारी उन पर ध्यान नहीं दे रहा था। इसलिए कुछ मिनट इंतजार करने के बाद वे बिना पैसे दिए ही वहां से बाहर आ गए।

 

सांसद ने जैसे ही घटना के बारे में संसद को बताया, वैसे ही विपक्षी पार्टी के नेताओं और खुद उन्हीं की पार्टी के कई नेताओं ने विरोध जाहिर किया। संसद के कई सदस्यों ने उनकी इस हरकत को गलत करार दिया। इसके तुरंत बाद दारजी ने अपना त्यागपत्र स्पीकर को सौंप दिया। 

Comments are closed.