इन्दौर – स्मार्ट कपल कांटेस्ट सीज़न 3 ’ प्रतियोगिता के सिटी फिनाले का आयोजन इन्दौर के एक मॉल में खूब जोश और उत्साह के साथ किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 50 जोड़ों में से श्री और श्रीमती को सिटी फिनाले का विजेता घोषित किया गया। जूरी की भूमिका रुपिंदर कौर सैनी, सुहानी सिंह सांखला और अर्चना दोशी ने निभाई |
‘स्मार्ट कपल कांटेस्ट प्रतियोगिता के लिए 1000 जोडों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था। जिसमें से 50 फाइनलिस्ट को फिनाले के लिए चुना गया | इन्दौर शहर के अलावा अन्य आसपास के निवासियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत फेस टू फेस आॅडिशन्स के साथ हुई, जिसके बाद चुने गए 50 प्रतिभागियों के लिए ग्रूमिंग सेशन का आयोजन किया गया, अंत में सिटी फिनाले हुआ। फिनाले के दौरान प्रतिभागियों को रैम्प वाॅकिंग से लेकर गेम्स तक कई तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिला। कई मानदंडों जैसे फेस वैल्यू, कैमिस्ट्री, काॅन्फीडेन्स (आत्म विश्वास), एक्स फैक्टर,मोस्ट रोमांटिक कपल.मोस्ट फोटोजेनिक कपल आदि के आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया।
Related Posts
इस मौके पर आयोजक ईशा सिंह ने कहा, ‘‘‘हमें खुशी है कि स्मार्ट कपल कांटेस्ट प्रतियोगिता के तीसरे सीज़न की शानदार शुरूआत हुई है। इन्दौर के अलावा अन्य के शहरवासियों से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। । इस कार्यक्रम ने शादी-शुदा जोड़ों के बीच प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
Comments are closed.