फरवरी 2019, इंदौर: श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार दिनांक 22.02.2019 को वार्षिकोत्सव उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रवाह – 2019’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात खेल समीक्षक एवं अन्तराष्ट्रीय कमेंटेटर पद्मश्री श्री सुशील जी दोशी तथा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री शिव सिंहजी मेहता आमंत्रित है। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जावेगी।
महाविद्यालय के 52 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्णिम अवसर पर शनिवार, दिनांक 23.02.2019 को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जावेगा, जिसमें पूर्व विद्यार्थी महाविद्यालय से सम्बंधित अपने अनुभवों को साझा करेंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने दी।
Comments are closed.