‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ में सितारों से सजे वैलेंटाइन्स स्पेशल एपिसोड में एक साथ नजर आएंगे ज़ी टीवी के पॉपुलर सितारे – अविनाश मिश्रा, वृषिका मेहता, सुहासी धामी, करण जोतवानी और कुशल पंजाबी
प्यार हवाओं में है और ज़ी टीवी का शो ‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ भी अपने आगामी महासंगम वैलेंटाइन्स स्पेशल एपिसोड के साथ ड्रामा बढ़ाने को तैयार है। तो आप भी ढेर सारी मस्ती, हंसी-मजाक और जबर्दस्त ड्रामे के लिए तैयार हो जाइए, जहां ज़ी टीवी की हिट जोड़ियां – ‘आप के आ जाने से‘ के साहिल (करण जोतवानी) और वेदिका (सुहासी धामी) और ‘ये तेरी गलियां‘ की अस्मिता (वृषिका मेहता) और शांतनु (अविनाश मिश्रा), गुड्डन (कनिका मान) और अक्षत (निशांत सिंह मलकानी) के साथ मिलकर इस खास दिन का जश्न मनाएंगे। एक घंटे के इस स्पेशल एपिसोड में कुशल पंजाबी भी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे जो इसमें विजय नाम के एक सनकी पंजाबी लड़के का रोल निभाएंगे। विजय को औरतों को मारने में बहुत मजा आता है। इत्तेफाक से इस एपिसोड में कुशल लगभग एक दशक बाद अपनी पुरानी दोस्त और पूर्व सहकलाकार सुहासी धामी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। इन दोनों को पिछली बार पॉपुलर शो ‘कभी हां कभी ना‘ में देखा गया था।
सुहासी के साथ अपने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कुशल बताते हैं, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत आश्चर्य और उत्साह का एहसास हुआ कि मुझे सुहासी से मिलने और उनके साथ दोबारा शूटिंग करने का मौका मिल रहा है। हमारी बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं। हम लोग शॉट के दौरान खूब बातें करते थे।‘‘ वो आगे बताते हैं, ‘‘वैलेंटाइन्स स्पेशल एपिसोड में मैं विजय नाम का एक किरदार निभा रहा हूं जो एक पंजाबी मुंडा है। प्यार में मिले धोखे के कारण अब वो सारी दुनिया को यह दर्द देना चाहता है। वो गलत इरादों से जिंदल हाउस में आता है, जिससे इस शो में बहुत सारा सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा। ये खूबियां इस वैलेंटाइन्स स्पेशल को और मनोरंजक बना देंगी। इस कैमियो अवतार के लिए मुझे दर्शकों के रिस्पांस का इंतजार रहेगा।‘‘
आने वाले एपिसोड में अक्षत जिंदल परिवार में एक वैलेंटाइन्स डे पार्टी आयोजित करते हैं जिसमें वो इवेंट मैनेजर के रूप में विजय को नियुक्त करते हैं। साहिल, वेदिका, अस्मिता और शांतनु भी इस समारोह में आएंगे, जिसमें प्यार का जोरदार जश्न मनाया जाएगा। ये सितारे पॉपुलर बॉलीवुड गीत ‘झूम बराबर झूम‘ पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा इस शो की दोनों खूबसूरत बहुएं – दुर्गा (श्वेता महादिक) और लक्ष्मी (सेहरिश अली) ‘बोले चूड़ियां‘ गाने पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस देंगी। हालांकि सभी इस बात से अंजान रहते हैं कि विजय इस घर को जलाकर राख कर देने की योजना बना रहा है। प्यार के प्रति दिल में गहरी नफरत दबाए बैठा विजय इस समारोह को बर्बाद करने की एक खतरनाक योजना बनाता है क्योंकि वो चाहता है सभी लोग उस दर्द को महसूस करें, जो उसे तब हुआ था जब उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया था। तभी गुड्डन को यह महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है। वो अक्षत की मदद से विजय का पर्दाफाश करने का फैसला करती है लेकिन इस चक्कर में उन दोनों की जिंदगी खतरे में आ जाती है।
जश्न भरे इस माहौल के बीच क्या गुड्डन और अक्षत, इन औरतों को विजय के चंगुल से बचा पाएंगे?
‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ में यह रोमांटिक ड्रामा देखने के लिए तैयार हो जाइए शनिवार, शाम 7 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Comments are closed.