श्रीलंका : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट में दुसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रीलंका ने 2 विकेट पर 50 रन बना लिए थे l पहले खेलते हुए भारत ने 9 विकेट पर 622 रन बनाये l भारत की तरफ से पुजारा 133, रहाने 122, अश्विन 54, साहा 67, पंडया 20, जडेजा 70 और शमी ने 19 रनों का योगदान दिया और भारत की पारी को 622 रनों तक पंहुचा दिया l
जवाब में श्रीलंका ने दुसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 50 रन बना लिए थे l करुनारात्ने 25 और थरंगा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए l भारत की तरफ से दोनों ही विकेट आश्विन ने लिए l वही अभी मेंडिस 16 और चंदिमल 8 रन बनाकर मैदान पर है l
Comments are closed.