ट्रेन टिकट के लिए आधार अनिवार्य नहीं : रेल राज्य मंत्री

नई दिल्ल: राज्य सभा मे एक सवाल के जवाब मे रेल राज्य मंत्री राजेन गोहीन ने कहा की- रेलवे ने अभी ट्रेन के टिकट के बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य करने को कोई प्लान नहीं किया है l अभी सभी यात्रिओ को बिना आधार कार्ड के टिकट मिलेगा l परन्तु रेलवे ने जनवरी 2017 में सीनियर सिटीजन के रियायती टिकट्स के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया था l  
आप को बता दे आज ही रेलवे ने डेथ सर्टिफिकेट के लिए आधार को अनिवार्य करने की घोषणा की है l सरकार पिछले कुछ महीनों सी लगातार एक-एक करके सभी योजनओं और जरुरी सेवाओं मे आधार को अनिवार्य करती जा रही है l अभी सरकार 122 योजनओं मे आधार को अनिवार्य कर चुकी है l 
वही रेलवे ने 2 अगस्त को जरी अपनी नई योजना मे आधार को अनिवार्य कर दिया है , इस योजना मे रेलवे अब तत्काल रेलवे टिकट को बुक करने के बाद ‘पे ऑन डिलीवरी’ सुविधा की शुरुवात की है l इसमे ग्राहक को डिलीवरी का आप्शन मिलेगा l ग्राहक अपने टिकट के पेमेंट का भुगतान काश मे या कार्ड से डिलीवरी के समय कर सकते है l इस का मुख्य फ़ायदा तत्काल टिकट को बुक करने मे लगने वाला समय कम होगा और लोगो की आसानी से टिकट मिल जायेगा और उसका भुगतान वो बाद मे कर सकेंगे l   
 

Comments are closed.