अटॉर्नी जनरल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार कर रहे थे। सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने मामले की सही तरीके से जांच नहीं की।बंगाल में संवैधानिक संस्थानों की हालत खराब है।
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि जांच भटकाने के लिए एसआईटी ने सीबीआई को गलत कॉल्स डेटा मुहैया कराया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को तय की है।
चिटफ़ंड मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई टीम पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर पहुंची थी। वहां सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। सीबीआई इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई।कोर्ट ने कोलकाता पुलिस के मुखिया को जांच के लिए पेश होने को कहा है। यह पेशी शिलॉन्ग में होगी।
Comments are closed.