हिंदी, हिन्दू , हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है : शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर का विवाद से जैसे चोली दामन का साथ हो गया है l  थरूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है। हमें एकता की जरूरत है समानता की नहीं। इसके बाद विरोधियों ने थरूर पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी है। थरूर पर अभी हाल ही मे बिहार मे धार्मिक भावना आहात करने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसकी ठीक बाद एक और विवादस्पद बयान थरूर को मुस्किल मे दल सकता है l

 

दरअसल मंगलवार को उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में संगम तट पर डुबकी लगाईं थी। मुख्यमंत्री की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने मुख्यमंत्री की इसी फोटो को ट्वीट करते हुए उन्हें निशाने पर लिया था। थरूर ने लिखा था कि गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैंए इस संगम में सब नंगे हैंए जय गंगा मैया की।

Comments are closed.