सोनी सब का ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ इसके कलाकारों के बेहतरीन परफॉर्मेंस और दिलचस्प कहानी से उनका मनोरंजन कर रहा है। इसके आगामी एपिसोड में कई सारे लोगों के पिरामिड के अंदर फंस जाने से अलादीन (सिद्धार्थ निगम) काफी मुश्किल स्थिति में है।
एक ओर जहां अलादीन, मुच्छड़ को पकड़ने के लिये काला चोर बनने का फैसला करता है, वहीं दूसरी ओर , यास्मीन (अवनीत कौर) जफ़र (आमिर दल्वी) द्वारा लगायी गयी आग से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है। जिनी ऑफ रिंग को पाने के अपने शैतानी कोशिशों को और भी तेज करते हुए, जफ़र वहां के नागरिक का वेश बनाकर मदद के बहाने पूरे दल को पिरामिड के अंदर ले जाने में कामयाब हो जाता है। यास्मीन इस सच से अनजान होती है और वह मान जाती है और उसे अंदर बुला लेती है। उस समय डर का माहौल हो जाता है जब हर किसी को बेवकूफ बनाकर वह उन्हें ब्रिज पर उबलते हुए लावा के ऊपर भेज दिया जाता है। ब्रिज को पार करते समय लोग डरे हुए होते हैं और उनका सामना लावा से बने आदमकाय ड्रैगन जे़हराल से होता है। वहीं दूसरी तरफ, अलादीन को जफ़र को, जिनी हासिल करने से रोकना है, साथ ही उसे गिरते हुए ब्रिज में दबने से हर किसी को बचाना होता है।
इस कठिन स्थिति में अलादीन क्या करेगा?
अलादीन की भूमिका निभा रहे, सिद्धार्थ निगम ने कहा, ‘‘इसके आगामी ट्रैक में अलादीन दुविधा में फंस जाता है कि वह क्या चुने। ऐसा लगता है कि जफ़र अपने मकसद में कामयाब होने वाला है और अलादीन काला चोर के कपड़ों में है, वह सबसे ताकतवर जिनी को पाने से रोकने की हर संभव कोशिश कर रहा है। हमारे दर्शकों को वाकई एक रोमांचक सफर पर जाने का मौका मिलेगा।’’
जफ़र की भूमिका निभा रहे आमिर दल्वी ने कहा, ‘‘जफ़र को सबसे शक्तिशाली दुष्ट जिनी को हासिल करने की कोशिशों से कोई नहीं रोक सकेगा। उसने मिस्र के सफर में हर किसी को बेवकूफ बनाया है और आखिरकार वह पिरामिड तक पहुंच गया है। अब आगे क्या होगा वह दर्शकों के लिये रोमांचक अनुभव होने वाला है।’’
Comments are closed.