फिल्म वाह जिंदगी की स्टार कास्ट पहुँची श्री श्री रविशंकर जी से आशीर्वाद लेने

दरअसल श्री श्री से उनके मुम्बई दौरे के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ पर आधारित आगामी बॉलिवुड फिल्म ‘वाह जिन्दगी’ के मुख्य कलाकार संजय मिश्रा, विजय राज, पलाबिता बोरठाकुर, नवीन कस्तुरिया, मनोज जोशी सहित फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव, एवं युवा फिल्म निर्माता अशोक चैधरी ने मुलाकात की। इस दौरान फिल्म की सफलता के लिए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी का आशिर्वाद पाकर सभी कलाकार उत्साहित नजर आए ।

 

वहीं श्री श्री ने वाह जिन्दगी की पूरी टीम को ऐसा विषय चुनकर देश को गौरवान्वित महसूस करवाने वाले अनूठे प्रयास के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी ।

 

फिल्म के निर्माता अशोक चैधरी व निर्देश दिनेश यादव ने बताया कि उन्होनें फिल्म ‘वाह जिन्दगी’ में देश एवं प्रेम की अनोखी गाथा को एक साथ बेहद मनोरंजक तरीके से पिरोने की कोशिश की है। एक बेहतरीन प्रेम कहानी के साथ साथ एक किसान के बेटे के द्वारा अपने माता -पिता व गाँव वालों का सपना पूरा करना व स्वदेशी का आंदोलन खड़ा करके जन सहयोग से देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक की एक यात्रा इस फिल्म में बताई गयी है । निर्माता ने रोचक जानकारी देते हुए खुलासा किया कि फिल्म का टाइटल ‘वाह जिन्दगी’ भी गुरूदेव श्री श्री रविशंकर की ही देन है। ओर फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

 

वाह जिन्दगी मतलब ‘जीवन ईश्वर का आनन्दमय आशीर्वाद है’। यहां तक की फिल्म में एक जगह संजय मिश्रा का बेहद प्रेरणात्मक संवाद है कि “ ना हारनो जरूरी है, ना जीतनो जरूरी है, जिन्दगी खेल है खेलनो जरूरी है। इसलिए जिन्दगी को एक उत्सव के रूप में लिया जाना चाहिए ।

 

बता दें यह फिल्म ‘मेक इन इंडिया’ थीम पर आधारित है ओर शिवाजा फिल्मस् एंड एन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बन रही है। फिल्म का तीन साल से लगातार काम चल रहा था जिसकी ज्यादातर शूटिंग राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात व महाराष्ट्र में हुई है ।इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जारी है फिल्म में 5 गानें है जो ए.आर.रहमान के म्यूजिक प्रोडूसर पराग छाबड़ा ने दिया है। फिल्म को इस साल के शुरूआती महीनों में ही भारत के साथ- साथ इसे विश्वभर में रिलीज किया सकता है ।

 

Comments are closed.