भारत, 29 जनवरी 2019: ऐडिडास ने अल्फाबाउंस का नया प्रोडक्ट अल्फाबाउंस इंस्टिंक्ट पेश किया है जिसे ’वर्सटाइल ऐथलीट के लिए डिजाइन’ किया गया है। इसके सिल्हूट उन ऐथलीटों के लिए हैं जिनके लिए कामयाबी खेल, संस्कृति और शैली का संगम है; जो अपने फुटवियर के साथ अपने फिटनेस स्तर को बेहतर करना चाहते हैं। यह फुटवियर शहरी अल्फा ऐथलीट के लिए बनाया गया है जो निरंतर अपनी दिनचर्या का पालन कर रहा है और वर्जिश के अनुभव को बेहतर बनाना चाहता है। अल्फाबाउंस परफॉरमेंस में इज़ाफा करता है जो प्रभावी ढंग से प्रचंड और शक्तिशाली है। उत्कृष्ट सपोर्ट व फिट के संग यह प्रोडक्ट खिलाड़ी को आगे रखता है। अल्फाबाउंस इंस्टिंक्ट अपने लहरदार पैटर्न और विशिष्ट रंगों के चलते दिखने में भी खूबसूरत है।
अल्फाबाउंस इंस्टिंक्ट अल्फाबाउंस फ्रैंचाइज़ी के पिछले मॉडलों में एक नया जुड़ाव है। मानव शरीर के आंदोलन से प्रेरित इस शू का अडेप्टिव डिजाइन पहनने वाले को’स्वाभाविक’ रूप से मूव करने की सुविधा देता है। यह स्वभाव मिडसोल और अपर के बीच ’वेव’ टैक्सचर के मिश्रण से प्रेरित है। क्रिस पोप, डिज़ाइन डायरेक्टर, ग्लोबल ब्रांड्स-एसपी रनिंग ने कहा, ’’इंस्टिंक्ट तुरंत मूवमेंट को सपोर्ट करता है जो कि परम्परागत रनिंग शू नहीं करता। अपर पांव को थाम लेता है और टोशन सपोर्ट देता है और साथ ही लचीलापन भी।’’
अल्फाबाउंस इंस्टिंक्ट 24 जनवरी 2019 को लांच हुआ , इसे रनिंग व ट्रेनिंग दोनों ही के लिए डिजाइन किया गया है। ऐग्रेसिव व चपल लुक के साथ इस शू में अन्य विशिष्ट खासियतें भी हैं। यह वर्सटाइल न्यूट्रल शू पांव के कुदरती आंदोलन को रोके बगैर दौड़ने में मदद करता है। जैसा भी वर्कआउट आप कर रहे हों, आप आराम महसूस करेंगे क्योंकि इसका अपर त्वचा को सांस लेने में सहायक है और लचीला भी है। मिडसोल फोम बाउंस मैटेरियल का बना है जो आपके कदमों में आपको पॉप इन देता है- चाहे आप दौड़ रहे हों या चुस्ती के लिए ट्रेनिंग कर रहे हों।
मौलिक रूप से इसे रनिंग व ट्रेनिंग दोनों के लिए डिजाइन किया गया है, अल्फाबाउंस इंस्टिंक्ट के अहम तकनीकी फीचर दोनों ही कामों में आरामदायक हैं। इनमें शामिल हैं:
अडेप्टिव टोशन/ बाउंस – टोशन सिस्टम पांव के अगले हिस्से व एड़ी को एक दूसरे से स्वंतत्र मूव करने में मददगार है, और इसके लिए बाउंस मिडसोल का कुशल या आराम नहीं गंवाना पड़ता। अडेप्टिव फोर्जिंग – सांस लेने में सक्षम मैश अपर जो लिनियर और मल्टी-डायरेक्शनल मूवमेंट के लिए सपोर्ट और स्थिरता प्रदान करता है।
Comments are closed.