1000 फेलोशिप फीस लेकर कांग्रेस जोड़ेगी प्रोफेशनलस को, बनाया प्रोफेशनल कांग्रेस

नई दिल्ली : बुधवार को कांग्रेस ने एक नई शुरुवात करते हुए पार्टी ने दो ऑर्गेनाइजेशनल डिपार्टमेंट बनाये है l पहला प्रोफेशनल कांग्रेस और दूसरा है अन ऑर्गनाइज वर्कर्स कांग्रेस l कांग्रेस के इस नए पहल से कांग्रेस को कितनी जान मिलेगी यह तो वक़्त की बात है परन्तु कांग्रेस ने यह एक अच्छी और एक दम नई पहल की शुरुवात की है l 
इस मौके पर राहुल गाँधी ने कहा की – हम देश के प्रोफेशनल को आमंत्रित कर रहे है l हम चाहते है की उनकी आवाज़ भी पॉलिटिक्स और पालिसी मेकिंग में शामिल हो l
 प्रोफेशनल कांग्रेस के चेयरमैन शशि थरूर ने कहा की – यह पार्टी मे नई जान डालने की दिशा मे उठाया गया कदम है l यह वो कदम है, जिस के आधार पर कांग्रेस एक वाईव्रेंट पार्टी है l हम ऐसे लोगो को पार्टी से जोड़ना चाहते है , जो सामाजिक न्याय, आजादी, और भारत की एकता जैसी बातों मे भरोसा रखता हो l हमने कई लोगो को देखे जो अब बीजेपी को वोट नहीं देना चाहते है क्योकि उन्होने झूठी विकास का वादा किया l थरूर ने कहा अब ऐसे लोगो को ऐसा घर चाहिए जहा खुले दिमाग के प्रगतिवादी सोच वाले लोग हो l पार्टी उनकी सोच, विचारो को और प्रोफेशनल स्किल्स किआ जरिये उन्हे उनका सपनो का भारत देना चाहती है l 
थरूर ने कहा की इसके लिए 1000 रूपए फेलोशिप फीस ली जाएगी यह कदम सभी शहरो का विकेंद्रीकरण और डेमोक्रेटिक प्लेटफार्म मुहैया करना है l यह कार्यक्रम बीजेपी की मिस्ड कॉल या फेक नंबर जैसी नहीं होगी l साथ ही कांग्रेस एक ऐसा पोलिटिकल रोटरी बनाना चाहता है प्रोफेसनल्स एक दुसरे के व्हात्ट्स अप्प ग्रुप से जुडे और हफ्ते मे मिले भी, साथ ही वो अपने इस प्रोग्राम मे कांग्रसे के नेताओं को बोलने के लिए बुला सकते है l  
यह कांग्रेस का ऐसा मंच तैयार करनी की कोशिस है जहा प्रोफेसनल्स अपने दिए हुए टैक्स की जानकारी रख सके की उनके पैसो को सरकार कैसा उपयोग कर रही है साथ ही वो अच्छे-अच्छे आइडियाज भी दे जो देश के विकाश मे सहायक हो l कांग्रेस की इस टीम में मिलिंद देवड़ा-वेस्ट जोन , गीता रेड्डी-साउथ जोन और गौरव गोगोई एवं सलमान सोज ईस्ट और नार्थ जोन को को-ओर्डिनेट करेंगे l 
 
 

Comments are closed.