फिल्मों में काफी लंबे समय तक अभिनय करने के बाद बॉलीवुड अदाकारा ईशा कोप्पिकर ने राजनीति में अपने करियर की शुरूआत की है। ईशा कोप्पिकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। मुंबई में नितिन गडकरी की उपस्थिति में ईशा भाजपा में शामिल हुईं।
ईशा को भाजपा महिला मोर्चा की परिवहन विंग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी समारोह में नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों के अच्छे लगते हैंए पर अगर दिखाए हुए सपने पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। मैं सपने दिखाने वाले नेताओं में से नहीं हूंए मैं जो बोलता हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है।
बॉलिवुड में खल्लास गर्ल के नाम से फेमस ईशा कोप्पिकर ने 1998 में तमिल फिल्म श्काढ़ल कविताई से अपना फिल्मी करियर शरू किया था। सन 2000 में ईशा ने फिल्म फिजा से बॉलिवुड में कदम रखा। इसके बाद ईशा ने कंपनी, पिंजर, डरना मना है, गर्लफ्रेंड, सलाम ए इश्क, डॉन, चाइना टाउन सहित लगभग 45 फिल्मों में काम किया।
Comments are closed.