चुनाव के पहले प्रियंका गाँधी बनी महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा दाव  खेलते हुए अपनी बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है, साथ ही साथ उनको पूर्वी यूपी का  प्रभारी भी बनाया है l उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महासचिव बनाते हुए बाकी यूपी का प्रभार सौंपा गया है l  कांग्रेस पार्टी का यह लोकसभा चुनाव के पहले बहुत बड़ा राजनीतिक फैसला माना जा रहा है l 
प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में अपना काम संभालेंगी l  यह पहली बार हुआ है की प्रियंका गांधी पर्दे के बाहर आकर कोई जिम्मेवारी संभालेंगे वरना अभी तक वोपर्दे के पीछे से पार्टी मैं सक्रिय थी l  यह राहुल गांधी के उस बयान के संदर्भ में भी देखा जा रहा है की उन्होंने कहा था की पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने फैसले से सबको चकित कर देगी l  अभी तक यूपी का प्रभार  देख रहे  गुलाम नबी आजाद को यूपी से हटाकर हरियाणा का प्रभार बनाया गया है l वहीं अशोक गहलोत को महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह केसी वेणुगोपाल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है l प्रियंका के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बहुत बड़ी जिमेदारी मिली है क्योंकि यूपी अब कांग्रेस की नाक का सवाल है l 
 
 
 

Comments are closed.