भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की और उनकी पहल पर हो रही गठबंधन की कोशिशों का मखौल भी उड़ायाण् l पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि वे आज से भाजपा के चुनावी प्रचार का शंखनाद कर रहे हैं l
उन्होंने कहा सरकार घुसपैठियों की सरकार है बीजेपी सरकार बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता बिल के तहत भारत की नागरिकता देगीए लेकिन इस बिल को ममता जी समर्थन नहीं देंगी क्योंकि उनको वोट बैंक की चिंता है मैं कहता हूं नागरिकता बिल राज्य का सबसे अहम चुनावी मुद्दा होग l
ये चुनाव बटुकेश्वर दत्तए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बंगाल दोबारा बनाने का चुनाव हैण् बंगाल की संस्कृति को बर्बाद करने वाली तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का चुनाव है l
हाल ही में अंडमान निकोबार में तीन टापुओं के नाम बदले के मोदी सरकार के फ़ैसले को बंगाल से जोड़ते हुए अमित शाह ने कहाए श्श्अंडबान और निकोबार में पहली बार सुभाष बाबू गए थेए वहां हमने उन्हें सम्मान दियाण् ये लोग उन्हें भुलाने का प्रयास कर रहे हैंण् सुभाष बाबू को अमर रखने के लिए हमने टापू का नाम बदलाण् ये फैसला बंगाल का सम्मान करने वाला फ़ैसला था l
श्श्सिनेमाए कला या तकनीक सभी क्षेत्र में बंगाली लोगों का दबदबा रहता थाण् लेकिन अब बंगाल घुसपैठियों का और गोतस्करी करने वाला बंगाल बन चुका है l
लंबे वक्त से लेफ़्ट शासन और ममता दीदी के शासन ने बंगाल को कहां पहुंचा दियाण् पहले राज्य की उत्पादन क्षमता 27 फ़ीसदी थी जो अब 33 फ़ीसदी पर पहुंच गई है बंगाल को कंगाल बनाने का काम ममता सरकार ने किया हैण्श्श्
ममता सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा में दुर्गा विसर्जन की इज़ाजत नहीं हैं बंगालवासी ये करने के लिए अब पाकिस्तान जाएंगे क्याघ राज्य में सरस्वती पूजन के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैंण्
श्श्ऐसा बंगाल चाहते हैं क्या आप लोगघ् ये विवेकानंद का बंगाल है ये श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बंगाल हैए जिसे हमें वापस लाना होगाण् बंगाल में गोतस्करी हो रही हैण् इसे रोका नहीं जा रहाण् बीजेपी ऐसा नहीं होने देगीण्श्श्
Comments are closed.