इंदौर | जनवरी, 2019:- वीनस क्रीम बार ने नई दिल्ली में वीनस क्रीम बार ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र सेः सीज़न 2’’ के ग्राण्ड फिनाले के विजेता का ऐलान किया। श्री मंदीप सिंग पुरी और श्रीमति अश्मित कौर पुरी विजेता बने। इस जोड़े को स्विट्ज़रलैण्ड की यादगार ट्रिप का मौका मिलेगा। प्रथम रनरअप श्री राहुल रायज़ादा और श्रीमति फागुन रायज़ादा को सिंगापुर , दूसरी रनरअप इंदौर के श्री अविनाश रजानी और डॉ सोनल रजानी को बाली की यादगार ट्रिप का मौका मिलेगा। होटल अंदाज़, ऐरोसिटी में आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता जय भानुशाली तथा अभिनेत्री माही विज ने की, जिन्होंने दर्शकों को बांधे रखा। जूरी में विभिन्न क्षेत्रों से जाने-माने दिग्गज शामिल थे- अभिनेता और मॉडल- रजनीश दुग्गल, अभिनेत्री- दीपिका सिंह, गायिका – मिस वंदना वधेरा, मॉडल- श्री प्रतीक जैन, फोटोग्राफर- श्री सुश्मेन्द्रा दुब तथा आरजे सायेमा (रेडियो मिर्ची)।
ग्राण्ड फिनाले में तीन राउण्ड्स में 18 फाइनलिस्ट्स ने हिस्सा लिया- वेडिंग्स ऑफ इण्डिया, गुफ्तगु एक दूसरे से और बातें जजेज़ से के ज़रिए ये जानने की कोशिश की गई कि ये जोड़े एक दूसरे को कितनी अच्छी तरह से जानते हैं। इसके बाद जजेज़ के साथ क्वेश्चन एण्ड आंसर राउण्ड का आयोजन किया गया। दर्शकों ने प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया, चारों ओर भरपूर एनर्जी और उत्साह दिखाई दिया।
वीनस क्रीम बार की ब्राण्ड प्रॉपर्टी के रूप में शुरू की गई प्रतियोगिता ‘‘आपकी खूबसूरती उनकी नज़र से’ के माध्यम से शादीशुदा जोड़ां को अपने जीवनसाथी के साथ प्यार के रिश्ते की कोमलता एवं संवेदनशीलता का अहसास करने का मौका मिला। हमारे समाज में अक्सर हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने से झिझकते हैं, इस तरह की प्रतियोगिता इन जोड़ों को अपने प्यार की अभिव्यक्ति करने और इस प्यार की ताकत का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता के सिटी लैग का आयोजन पिछले छह महीनों के दौरान 14 शहरों में किया गया। हज़ारों शादी-शुदा जोड़ों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया।
Comments are closed.