फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस ने मध्य प्रदेश में महिलाओं को बनाया वित्तीय रूप से साक्षर

मध्य प्रदेश: अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस ने हाल ही में मध्य प्रदेश के  मंदसौर, नंगडा तथा उज्जैन में  दिनांक 16 तथा 17 जनवरी 2019   को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया| आर्थिक रूप से वंचित लोग, खासकर महिलाओं को वित्तीय रूप से साक्षर बनाने व भारत के भीतर वित्तीय समावेश को सुनिश्चित करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है|

 

 परसुडीह  जमशेदपुर  कतरास  गोड्डा और  साहेबगंज में 500 महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के महत्व समझाया | आयोजित कार्यकर्म में भाग लेने वाले अतिथिगण में तीर्थयात्री प्रहलाद जी बंधवार (आद्याक्ष नाग पालिका), और तीर्थयात्री एल एल नेसी (टी आई ) मंदसौर से और अशोक मालवीय जी (आद्याक्ष नाग पालिका) और आर पी वर्मा जी (s.d.m.) नागदा से मौजूद थे | इस मौके पैर कंपनी के प्रमुख तरुण खत्री (r.m), अनय कुमार, नरेंद्र सिंह (), संदीप सिंह (c.s.r), जितेंद्र सिंह  मंदसौर से और वरुण खत्री (राज्य प्रमुख), मयंक भटेले (डिवीजन मैनेजर), सांझी विटोर (एरिया मैनेजर), संदीप महेश और मनमोहन तथा  समस्त  ब्रांच  स्टाफ  आदि  मौजूद  थे |

 

फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस समाज विकास की दिशा मे अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी समझता है व निरंतर सामाजिक कल्याण में कार्यरत रहता है। फ्यूज़न अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी. एस. आर.) कार्यों के द्वारा सामाजिक गतिविधियों में महिला सशक्तिकरण के लिए नियमित रूप से कार्यरत है| इन कार्यक्रमों में विभिन खेलों के द्वारा लोगों को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों जैसे बचत, खर्च और विभिन्न सरकारी योजनाओ के विषय में जागरूक किया जाता है I

 

अतिथियों ने फ्यूज़न के इस प्रयास की सराहना करते हुए महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझाया| इस कार्यकर्म में नाट्य रूपांतरण व् वीडियो के द्वारा लोगों को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों जैसे बचत, खर्चे, सरकारी योजनाओ के विषय में जागरूक किया| इन कार्यक्रमों से न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण बल्कि उन्हें आत्म निर्भर बनाने में भी मदद मिलती है | बचत, खर्चे और सरकारी योजानाओं की जानकारी होने के कारण ये महिलायें कठिन परिस्थिति में भी बिना घबराये अपने घर को बखूबी संभाल लेती है |

 

फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के सी.ओ.ओ, श्री तरुण मेहंदी रत्ता ने कहा, “हम फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस में, ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों के विषय पर निरंतर कार्यरत हैं| इस तरह की पहल हमारे नागरिकों को सशक्त बनाएगी और उन्हें तेजी से और सुरक्षित वातावरण में लेनदेन करने में मदद करेगी।” फ्यूज़न अपने ग्राहकों और उसके परिचालन क्षेत्रों के समुदाय के लाभ के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है|

Comments are closed.