नितीश राजनीती के सबसे बडे पल्टूराम : लालू

पटना : लालूप्रसाद यादव ने आज खुल कर नितीश के खिलाफ बोला l लालू ने उनको राजनीती का पल्टूराम भी कहा l उन्होनें कहा की भारत की राजनीती मे इतना पलटी किसी ने नहीं मारी l उन्होनें कहा की अगर तेजस्वी इस्तीफा भी देता तो भी नितीश बीजेपी के साथ जाते क्यों की उनका बीजेपी के साथ टाईउप था और यह मैच फिक्स था l 

लालू ने कहा की मे कल नितीश का प्रेस कांफ्रेंस का भाषण सुन रहा था l जिसमे उन्होनें कहा की मैने लालू को नेता बनाया , नितीश को यह बोलते हुए शर्म भी नहीं आई मै उनका सीनियर हु l मै जब छात्र की राजनीती करता था तो उस समय नितीश का कही पता भी नहीं था l नितीश को तो मैने छात्र संघ मे शामिल करवाया l लालू ने कहा की नितीश आज तक किसी मोवमेंट मे शामिल हुए है क्या ?

साथ ही उन्होने कहा की नितीश अगर इतने बडे नेता थे तो दो बार विधानसभा का चुनाव क्यों हार गए l जब मै 1977 का चुनाव जीता था तब वो कौन सी मेरे मदद की थी l साथ ही कहा की मै नितीश के चरित्र से पहले से वाकिफ था इस लिए मे उनको महा गठबंधन का नेता नहीं बनाना चाहता था परन्तु मुलायम सिंह के कहने पर मैने उनका नाम ले लिया l  लालू ने कहा की नितीश खुद हमारे पास आये थे और कहा की एक टर्म और हमें दे दे उसके बाद तो बच्चो को ही सम्भालन है l परन्तु नितीश स्वार्थी निकले और वो मेरे बच्चो की बलि लेना चाहते है l लालू ने आगे कहा की नितीश को मैने बाद से संसद बनवाया और उस के लिए रामलखन सिंह यादव को मनाया और उन को आरा भेजा l लगता है नितीश सब भूल गए है l 

 

 

Comments are closed.