नई दिल्ली : सरकार अब रसोई गैस सब्सिडी को भी बंद करने की तैयारी कर रही है l सरकार मार्च 2018 तक रसोई गैस सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह ख़त्म करने की तैयारी शुरु कर दी है l इसके तहत सरकार ने जून 2017 से हर महीनें 4 रूपए की बढ़ोतरी करनी शुरु कर दी है l यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में दी l
प्रधान ने बताया की पिछले साल ही तेल कंपनियो को हर महीने 2 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने की अनुमति दे दी थी, जिसको अब 2017 मे प्रति सिलिंडर 4 रुपये बढाने की अनुमति दे दी गई है l इसी के तहत जुलाई मे कंपनियों ने 32 रूपए तक की बढ़ोतरी कर दी है l यह बढ़ोतरी GST लागु होने के चलते हुए है l परन्तु कंपनिया हर महीने 4 रुपये की प्रति सिलेंडर वृद्धि करेंगी l प्रधान ने कहा की कंपनिया 2016 से अभी तक प्रति महीने 2 रूपए की बढ़ोतरी कर के काफी सब्सिडी कम कर चुकी है और बची हुए सब्सिडी अब हर महीने 4 रूपए बढ़ा कर ख़त्म कर दी जाएगी l
सरकार का लक्ष्य मार्च 2018 तक सब्सिडी को ख़त्म करने का है परन्तु यह संभव नहीं दिख रहा है क्योकि अभी प्रति सिलेंडर 86 रूपए की सब्सिडी मिलती है जो सरकार की योजना अनुसार 22 महीने मे समाप्त होगी l वैसे सरकार ने यह भी कहा है की 4 रूपए हर माह तब तक सब्सिडी कटौती होगी जब तक यह ख़त्म न हो जाए l परन्तु सरकार का लक्ष्य मार्च 2018 तक इसको ख़त्म करना है l अब देखना है की सरकार क्या रास्ता निकल रही है l सरकार अभी सब्सिडी का 12 सिलेंडर प्रतेक साल देती है l
Comments are closed.