मुंबई , जनवरी 18 सिंबा जो कि भारत की सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पेय पदार्थ है जिसका प्रोडक्शन सोना बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत होता है, उन्होंने यह टाइटल रोहित शेट्टी पिक्चर्स लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) को फिल्म सिंबा के रूप में दिया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका में है और यह फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हुई है।
रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी की तरफ से डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा- ‘हम प्रभतेज जी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने अपना ट्रेडमार्क सिंबा हमारी फिल्म सिंबा के लिए लाइसेंस के रूप में दिया है।’
रोहित सिंबा क्राफ्ट बेवरेजेज के फाउंडर और सीईओ प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा -‘ हम रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी को अपने ब्रांड सिंबा का नाम प्रयोग में लाने के लिए लाइसेंस देते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारे पेय पदार्थ का ब्रांड सिंबा भारत का सबसे चहेता क्राफ्ट पेय पदार्थ है, और हम रोहित शेट्टी की कार्यकुशलता की पूरी तरह से सराहना करते हैं।’
सिंबा , घर में बनाया जाने वाला और परिवार के द्वारा चलाया जा रहा ब्रांड है जिसकी स्थापना 2016 में ‘सिंबाब्रिवरी’ के नाम से भारत में की गयी। मात्र 3 साल के अंदर यह ब्रांड दिल्ली- एनसीआर, बेंगलुरु, गोवा और मुंबई जैसे पॉपुलर शहरों तक पहुंच चुका है। दूसरी बियर कंपनीज से हटकर यह कंपनी खुद के पेय पदार्थ छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके में स्थित निर्माण शाला में बनाते हैं। यह कंपनी एक साथ थोक के भाव में पेय पदार्थ का निर्माण नहीं करती बल्कि छोटे-छोटे बैच में इन पदार्थों का निर्माण किया जाता है जिससे कि अच्छे और बढ़िया तरीके से रेसिपी पर ध्यान दिया जा सके। इस वजह से एक और फायदा होता है कि बिना किसी जल्दबाजी या विवशता के, क्वालिटी और अच्छे स्वाद पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए और बढ़िया प्रोडक्ट ग्राहकों तक पहुंचे।
Comments are closed.