कच्छ| साल के अंतिम दिन कच्छ जिले के भचाऊ के निकट तीन वाहनों के बीच हुई जबर्दस्त भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए| घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
जानकारी के मुताबिक कच्छ जिले के भचाऊ के निकट से नमक से लदा ट्रक कंडला की ओर जा रहा था| ट्रक का टायर फटने से ट्रक पलटी खा गया और रोड डिवाडर पार कर सामने से आ रही कार पर जा गिरा|
इस दौरान सिमेन्ट लदा ट्रक ट्रेलर से जा टकराया| दो ट्रकों के बीच इनोवा कार का भर्ता बन गया| दुर्घटना के वक्त इनोवा कार में 13 लोग सवार थे, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गभीर रूप से घायल हो गए| दुर्घटना में मारे गए सभी लोग कच्छ जिले के भुज के निवासी होने का पता चला है| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है| साथ ही जिला कलेक्टर को पीड़ित परिवार जरूरी व्यवस्था मुहैया कराने का आदेश दिया है|
Comments are closed.