अबु धाबी। सुनील छेत्री की कप्तानी में पांच जनवरी से यहां शुरु हो रहे एशियाई कप फुटबॉल में जीत के साथ ही साल की शुरुआत करने उतरेगी भारतीय टीम। एशियाई कप यूएई में पांच जनवरी से एक फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला थाईलैंड से छह जनवरी को होगा जबकि इसके बाद उसे 10 जनवरी को यूएई और 14 जनवरी को बहरीन से खेलना है।
भारतीय कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन ने कहा, ‘निरंतरता बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। चीजों को पूरी तरह से बदल देना सही नहीं होगा। अधिकांश खिलाड़ी पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य पांच अतिरिक्त खिलाड़ी भी दो जनवरी तक हमारे साथ रहेंगे। अगर किसी को चोट लगती है या कुछ और होता है तो इन पांच खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा।’ भारत की 28 सदस्यीय टीम अबु धाबी पहुंच गयी है और हालात से तालमेल बैठाने के लिए अभ्यास कर रही है।
Comments are closed.