मेलबर्न। नये साल के पहले टेनिस के खिताबी मुकाबले ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार खिलाड़ियों को तेज गर्मी से नहीं जूझना पड़ेगा। इस बार आयोजकों ने खिलाड़ियों को इस परेशानी से राहत दिलाने का रास्ता निकाल लिया है। आयोजकों ने टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को मैच के दौरान ब्रेक देने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया ओपन के आयोजकों का कहना है कि अगर तापमान अधिक रहा, तो खिलाड़ियों को मैच के दौरान 10 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।
विशेषकर पुरुष एकल में खेलने वाले खिलाड़ियों को यह राहत दी जाएगी। ऐसे में टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले का कहना है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है। ऐसे में इस नीति के तहत अगर ऑस्ट्रेलिया ओपन में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचेगा, तो तीसरे सेट में पुरुष एकल के खिलाड़ियों को 10 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा। ऑट्रेलियन ओपन में इस बार 10 अंकों के टाईब्रेकर का नियम भी लागू किया जा रहा है। यह टाईब्रेकर अंतिम सेट में 6-6 से स्कोर बराबर हो जाने पर उपयोग में लिया जाएगा।
Comments are closed.