भोपाल। पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार की सेवानिवृत्त पत्नी के लिए वन विभाग द्वारा दीनदयाल वनांचल योजना चलाई गई थी। नई सरकार ने इस योजना को बंद करने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है, गौरीशंकर शेजवार की पत्नी के सेवानिवृत्त होने के 2 माह बाद उन्हें दीनदयाल वनांचल योजना में चिकित्सा पर्यवेक्षक बना दिया गया था। इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी।
इस योजना के तहत 50 ग्राम के बीच एक महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगना था। जिसमें कुपोषित बच्चे को आंगनवाड़ियों तक पहुंचाने का काम होना था। इसके लिए 10 करोड़ का बजट अभी तक खर्च हो चुका है। जिन अधिकारियों ने यह योजना बनाई थी, नई सरकार को, उन्हीं अधिकारियों ने योजना बंद करने की सलाह दी है।
Comments are closed.