रूस ने आवाज़ से 27 गुणा तेज हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

मास्को। देश की सुरक्षा के नाम पर सभी देश अपने सामरिक क्षमता को बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस होड़ के कारण हर साल कुछ न कुछ नए हथियार तैयार किए जा रहे हैं जिससे दुनिया के कई हिस्सों को एक बार में तबाह किया जा सकता है। इसी क्रम में रूस ने एक मिसाइल बनाकर उसका परीक्षण किया। मिसाइल के परीक्षण के बाद रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने दावा किया है कि इसकी गति आवाज की गति से भी 27 गुणा तेज है।

उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने बताया,रूस ने एक मिसाइल का परीक्षण किया जिसकी गति आवाज से भी 27 गुणा तेज है।इस मिसाइल को रडार की जद में ला पाना और बीच में इस रोकना बहुत मुश्किल है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सफल मिसाइल परीक्षण को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था,सामरिक क्षेत्र में रूस ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह वास्तव में अभेद्य होगी। इस मिसाइल का परीक्षण रूस में डोम्बारोवस्की सैन्य अड्डे से की गई।

Comments are closed.