वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि मैक्सिको के साथ लगती देश के दक्षिणी सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा एवं आव्रजन कानून को भी बदल डालेंगे। ट्रंप ने कहा कि यदि विपक्षी डेमोक्रेट सीमा पर दीवार बनाने के लिए वित्त व्यवस्था करने की उनकी मांग पर सहमत नहीं हुआ, यह कदम उठाया जा सकता है। कुछ दिनों में शुरू होने वाले नए साल के चलते सरकार का कामकाज आंशिक तौर पर ठप हो चुका है।
ट्रंप द्वारा तीन लातिन अमेरिकी देशों- ग्वाटेमाला, अलसाल्वाडोर और होंडुरास को भी अमेरिका की ओर से मुहैया कराई जाने वाली सारी मदद रोकने की धमकी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों ने अमेरिका जाने वाले अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। लगातार चार ट्वीट करते हुए ट्रंप ने कहा कि यदि अड़ंगा डाल रहे डेमोक्रेट्स दीवार पूरा करने के लिए हमें धन नहीं देंगे, तो हम दक्षिणी सीमा को पूरी तरह से बंद करने के लिए मजबूर होंगे। साथ ही आव्रजन कानून में भी बदलाव करेंगे। बता दें कि ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5 डॉलर से ज्यादा धन मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।
Comments are closed.