मेलबर्न। टीम इंडिया तीसरे क्रिके टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से दो विकेट दूर है। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 8 विकेट पर 222 रन ही बना पाई हैं। कमिंस और लियोन क्रीज पर खेल रहे है।
चौथे दिन सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाज हावी रहे। सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने मार्कस हैरिस को भी आउट कर दिया। लंच के बाद उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद शमी ने आउट किया।
इसके बाद शॉन मार्श और ट्रेविस हेड ने जमने का प्रयास किया पर जसप्रीत बुमराह ने दोनो को पेवेलियन भेजकर मेजबान टीम की सभी उम्मीदें तोड़ दीं। इसके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा ने मिशेल मॉर्श को आउट कर दिया। वहीं चायकाल के थोड़ी देर बाद ईशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को छठा विकेट गिरा दिया। जडेजा ने कप्तान टिम पेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सांतवां झटका दिया।
Comments are closed.