खंडवा। म.प्र के खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के आदिवासी गांव सुंदर देव में रामदेव की पत्नी ने शनिवार की रात को एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के हाथ और पैरों में छह छह उंगलियां थी। यह देख कर प्रसूता काफी घबरा गई, और अशुभ की आशंका को देखते हुए उसने बिना किसी को बताए, हशिए से अपने नवजात शिशु की एक एक उंगली काट दी।
बच्ची के पिता ने नवजात शिशु के जन्म की सूचना आशा कार्यकर्ता को नहीं दी थी। सोमवार को जब बच्ची की मौत हो गई। तब यह मामला सामने आया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची के हाथ पैरों की एक एक उंगली काट दिए जाने के कारण शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। जिसके कारण 6 घंटे में ही बच्ची ने जन्म के बाद अपना दम तोड़ दिया।
Comments are closed.