कोच्चि। केरल के कोची नौसेना बेस में एयरक्राफ्ट हैंगर का दरवाजा गिरने से दो सैनिकों की मौत हो गई है। आई एन एस गरुण मैं गुरुवार को यह हादसा एयर स्क्वाड्रन 322 के हैंगर में हुआ। नौसेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में नौसैनिक नवीन उम्र 28 वर्ष और अजीत सिंह उम्र 29 वर्ष मारे गए।दोनों पेटी ऑफीसर थे और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में कार्य थे।
सेना ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश कर दिए हैं। दोनों नाविक हैंगर के पास से गुजर रहे थे। तभी 20 फुट ऊंचा दरवाजा स्लाइडिंग रेल से निकलकर इन सैनिकों के ऊपर गिर गया था। जहां इलाज मिलने के पहले ही इनकी मौत हो गई थी।
Comments are closed.