अगस्त से राजधानी, शताब्दी और दुरंदो ट्रेन का सफ़र होगा सस्ता

नई दिल्ली : लगातार रेलवे के खानें पर उठ रही ऊँगली को धयान मे रखते हुए रेलवे बोर्ड ने आज एक आदेश जारी करते हुए कहा की अब ट्रेनों मे अनिवार्य रूप से लगने वाले खाने का चार्ज अब नहीं लगेगा l अभी तक राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों मे खानें की कीमत टिकट लेने के वक़्त ही ले लिया जाता था l परन्तु अब इसकी बाध्यता नहीं रहेगी l 

1 अगस्त से अब आप इन तीनों ट्रेनों मे यात्रा करेंगे तो आप से टिकट लेते वक़्त खाने का शुल्क लेने के लिए पुचा जायेगा अगर आप ट्रेन का खाना नहीं लेना चाहे तो आप की ट्रेन यात्रा सस्ती हो सकती है l बोर्ड ने ट्रेनों मे कैटरिंग शुल्क की  बाध्यता समाप्त कर दी है l इसके संबंधित आदेश सभी रेलवे जोनो को पहुच गया है और साथ ही इन ट्रेनों के खान-पान की व्यवस्था भी IRCTC को सौप दी गई है l 

अभी यह लाभ सिर्फ काउंटर साईं टिकट लेने पर मिल रहा है परन्तु जल्द ही यह लाभ ऑनलाइन टिकट लेने वालो को भी मिलना शुरु हो जायेगा l अभी राजधानी ट्रेन मे कैटरिंग शुल्क 220 से 260 रुपये तक लिया जाता है , वही दुरंतो ट्रेन मे यह शुल्क 90 से 175 रुपये तक है जबकी शताबदी ट्रेनों मे यह शुल्क 145 से 175 रुपये तक है l 

 

Comments are closed.