भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने मप्र में आधी-अधूरी सरकार बनाई है, हमने ऐसी सरकार नहीं बनाई थी, अभी सरकार नई है, इसलिए काम करने दीजिए अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैंने सरकार से कहा है कि जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं पर रोक न लगाएं, जिससे जनता का नुकसान हो। श्री चौहान ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मंडला से भोपाल जा रहे पूर्व सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया। लोस चुनाव पर उन्होंने कहा कि मप्र की सभी सीटों पर भाजपा जीतकर आएगी।
भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने मप्र में आधी-अधूरी सरकार बनाई है, हमने ऐसी सरकार नहीं बनाई थी, अभी सरकार नई है, इसलिए काम करने दीजिए अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैंने सरकार से कहा है कि जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं पर रोक न लगाएं, जिससे जनता का नुकसान हो। श्री चौहान ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
मंडला से भोपाल जा रहे पूर्व सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया। लोस चुनाव पर उन्होंने कहा कि मप्र की सभी सीटों पर भाजपा जीतकर आएगी। मुख्यमंत्री रहने तक शिवराज के चारों ओर कड़ा सुरक्षा घेरा रहता था, इस वजह से उनसे बात करने और उनके करीब पहुंचकर सेल्फी लेना बड़ा मुश्किल होता था, लेकिन पद से हटते ही अब शिवराज साधारण नजर आए।
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके एसी कोच की बर्थ तक पहुंचकर जमकर सेल्फी ली और बात भी की, शिवराज भी पूरी सहजता से फोटो सेशन कराते रहे। अभी तक उनके सुरक्षाकर्मी पब्लिक को दूर कर देते थे, लेकिन अब सुरक्षाकर्मी भी दूर नजर आए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, पार्षद यज्ञदत्त गौर, भाजपा नेता शिवकिशोर रावत, उमेश पटेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं से सीएम से मुलाकात की।
Comments are closed.