कांग्रेस की अनुशासन समिति पुनर्गठित : रघुवंशी पुन: चेयरमेन बनाए

इंदौर। कांग्रेस सत्ता में आ गई है और अब अनुशासनहीनता के मामले में सख्त कार्यवाही के लिए अनुशासन समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी को ही वापस समिति का चेयरमैन बनाया है जबकि प्रदेश संगठन प्रभारी सी.पी. शेखर को समिति का को-चेयरमैन बनाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा के मुताबिक समिति प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों से भीतरघात करने एवं अनुशासनहीनता करने वाले लोगों के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच कर अपना मत प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसे चुनाव समिति के सामने भेजेगी। पुनर्गठित अनुशासन समिति की पहली बैठक २ जनवरी को दोपहर २ बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रखी गई है।

Comments are closed.