जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार की किसान कर्ज़ माफी योजना को, इलाहाबाद के अधिवक्ता मोहित कुमार ने जनहित याचिका के माध्यम से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में अधिवक्ता मोहित कुमार ने कहा है कि बिना किसी पूर्व योजना के 17 दिसंबर को सरकार ने अधिसूचना जारी कर, 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे गरीब वर्ग के किसानों के स्थान पर, संपन्न किसान इस का नाजायज फायदा उठा सकते हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कर्ज माफी का मापदंड क्या होगा,सरकार पर कितना बोझ आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। याचिकाकर्ता ने कर्ज माफी पर तत्काल रोक लगाने की मांग याचिका में की है।
Comments are closed.