हेग। नीदरलैंड की नाओमी वेन दुनिया की सबसे खूबसूरत हॉकी खिलाड़ियों में शामिल है। 35 साल की नाओमी फैशन जगत में भी छायी हुई है। नाओमी ने अपनी टीम को ओलंपिक में रजत और स्वर्ण भी जिताये हैं। विश्व कप में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
नाओमी ने अपनी टीम को विश्व कप में भी स्वर्ण जिताये हैं। नाओमी की शादी नीदरलैंड के ही लॉन्ग ट्रैक स्पीड स्केटर स्वैन क्रैमर के साथ हुई है। वह कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर रहीं हैं।
Comments are closed.