2018 के सबसे 10 अमीर व्यक्ति

नई दिल्ली। 2018 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों का नामों में अमेजन के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ पहले स्थान पर आते हैं. इनकी दौलत 111 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं जिनकी सालाना कमाई 90 अरब डॉलर रही। तीसरे नंबर पर ‘ओरेकल ऑफ ओमाहा’ के नाम से मशहूर और बर्कशायर हेथवे के मालिक वारेन बफेट हैं. बफेट ने इस साल 84 अरब डॉलर की कमाई की है।

फ्रांस की मशहूर कंपनी एलवीएमएच के संस्थापक बर्नारड अर्नाल्ट 72 अरब डॉलर की सालाना कमाई के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। फेमस सोशल मीडिया नेटवर्क ‘फेसबुक’ के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने इस साल 71 अरब डॉलर की कमाई की और वह सूची में पांचवे स्थान पर हैं। फैशन की दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी ‘जारा’ के मालिक अमनसियो ओर्टगा लिस्ट में छठें स्थान पर रहे। ओर्टगा ने इस साल 70 अरब डॉलर की कमाई की है। मेक्सिको की टेलिकॉम कंपनी के मालिक और मशहूर उद्योगपति कार्लोस स्लिम हेलु 67.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।

अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी कोच इंडस्ट्रीज के सीईओ चार्ल्स कोच इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. उनकी सालाना कमाई 60 अरब डॉलर रही। चार्ल्स कोच के बाद उनके भाई डेविड कोच इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. कोच इंडस्ट्रीज में उनका भी बड़ा हिस्सा है. उनकी भी संपत्ति 60 अरब डॉलर रही है। सॉफ्टवेयर कंपनी ‘ओरेकल’ के चेयरमैन लैरी एलिसन ने इस साल 58.5 अरब डॉलर की कमाई की है। इस सूची में 10वें स्थान पर हैं।

फोर्ब्स की टॉप 10 सूची में किसी भारतीय को स्थान नहीं मिली है। लेकिन, टॉप-20 में एक भारतीय शामिल है। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ‘जिओ’ के मालिक मुकेश अंबानी हैं, 2018 में इनकी सालाना कमाई 40.1 अरब डॉलर रही है।

Comments are closed.