स्वदेशी जागरण मंच व संस्कार भारती द्वारा  “स्वदेशी राखियां” उपलब्ध कराई गई l

स्वदेशी जागरण मंच व संस्कार भारती द्वारा  “स्वदेशी राखियां” का विभिन्न महत्व पूर्ण क्षेत्रो में उपलब्ध कराया
गया l
चीन के विरोध में स्वदेशी राखी के स्टाल लगाकर राखी बेचने का कार्य किया जा रहा है यह पूर्ण स्वदेशी राखी बनाकर राष्ट्र प्रेम और देश प्रेम को मजबूत करने के लिए बहनो द्वारा रखी का निर्माण करके उन्हें इस संकल्प के साथ भारत के साथ चायना सैन्य कार्यवाही कर रहा है उसके विरोध स्वरूप भारत की रक्षा के लिए ओर चाइना की आर्थिक मोर्चे पर भारतीय बहनो ने मुकाबले की ठानि है ओर उस काम को अंजाम भी दे रही है l संस्कार भारती एवं स्वदेशी जागरण मंच कीे बहनों द्वारा स्वदेशी राखियां बनाई गई ।इसमें सम्पूर्ण  स्वदेशी सामग्री का उपयोग करते हुए ,चायना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार किया ।
मुख्य रूप से प्रवीणा अग्निहोत्री, यसस्वी अग्रवाल,  महेंद्र भाटिया,  संजय वाग,  आदि कार्यकर्ता इस कार्य मे लगे है l स्वदेशी जागरण मंच के संपर्क प्रमुख बलराम वर्मा ने कहा की यह एक प्रयास है स्वदेशी बस्तुओ से देश के
लोगो देशी जोडने का तथा साथ  साथ चीनी बस्तुओ का उपयोग कम कर भारत के वस्तुओ के उपयोग करने के लिए प्रेरित करे l इस कार्यक्रम की  संयोजिका प्रवीणा अग्निहोत्री रही l 
 

Comments are closed.