बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और न्यू कमर सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिंबा जहां हाल ही में रिलीज होने जा रही है तो वहीं इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की कहानियां भी सुनाई जा रही हैं। यहां आपको बतला दें कि इस फिल्म में रणवीर ने एक घूसखोर पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है।
फिल्म प्रमोशन के लिए टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी पिछले दिनों पहुंची थी। यहां फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंबा फिल्म बानाने का आइडिया उन्हें उस वक्त आया था जब वो दक्षिण भारत की एक फिल्म देख रहे थे। तभी उन्होंने सोचा कि इसी तरह की हिंदी फिल्म बनानी चाहिए। इसके बाद लगातार काम करते हुए इस पर ही फिल्म बनाने को आगे बढ़े।
यहां खास बात यह रही कि रोहित शेट्टी ने रणवीर की तारीफ अलग ही अंदाज में की और उन्होंने कहा कि सिंबा फिल्म में रणवीर के अलावा कोई दूसरा अभिनेता काम नहीं कर सकता था। बहराहल फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है उसके बाद ही मालूम चल सकेगा कि किसने अपने किरदार के साथ कितना न्याय किया है, फिलहाल पूरी टीम फिल्म प्रमोशन में जुटी हुई है।
Comments are closed.