नई सरकार बदलेगी योजनाओं का नाम

भोपाल। मध्य प्रदेश की नई सरकार योजनाओं का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। पिछले 15 वर्षों में दर्जनों योजनाएं पंडित दीनदयाल के नाम पर शुरू हुई थी कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार ने संघ का एजेंडा लागू करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू की और उनका नाम दीनदयाल उपाध्याय और संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए किया है।

नई सरकार ऐसी सभी योजनाओं को चिन्हित कर रही है। जिनमें दीनदयाल उपाध्याय और संघ की विचारधारा के अनुरूप योजनाओं को शुरू किया गया था। उन सब योजनाओं के नाम बदलने और आवश्यक होने पर कई योजनाओं को बंद करने की समीक्षा सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.