स्टार्क ने कोहली को बेहतरीन कप्तान बताया

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बेहतरीन कप्तान बताया है। वहीं दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से बहस के कारण विराट की मेजबान टीम के कई खिलाड़ियों ने आलोचना की थी।

स्टार्क ने कहा, ‘मैंने विराट के साथ कुछ आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं और वह कप्तान के रूप में काफी अच्छा खिलाड़ी है। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 2014 में स्टार्क को खरीदा था और तब वह आईपीएल टीम के मुख्य गेंदबाज के रूप में सामने आये थे। स्टार्क पिछले साल फरवरी में आरसीबी से अलग हो गये थे और उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) चले गये थे।

स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि कोहली आपने तौर तरीकों से भारतीय से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लगते हैं। वहीं कोहली को ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और स्वयं कप्तान टिम पेन का भी समर्थन मिला है। टिम ने कहा कि कोहली से हुई बहसबाजी में भी उन्हें आनंद आया था, वहीं कोच लैंगर ने कोहली को एक आक्रामक खिलाड़ी बताया जो औरों को भी प्रेरित करता है।

Comments are closed.