भोपाल। रेलवे अपने कर्मचारियों को नए साल में जियो का 4-जी मोबाइल सेट देने जा रही है। अब नए साल में सीयूजी नंबर जियो के नेटवर्क से संचालित किए जाएंगे। इसके लिए रेल प्रशासन कर्मचारियों को जियो का नया सिम देगा। इसके अलावा जिन कर्मचारियों के पास 4 जी मोबाइल सेट नहीं है, रेलवे उन्हें सिम के साथ छह सौ रुपए में जियो का मोबाइल सेट भी बेचेगा।
विदित हो कि अभी तक रेलवे के अधिकांश कर्मचारी 2 जी मोबाइल सेट पर एयरटेल का नेटवर्क चला रहे हैं।
सूचना के अनुसार जिन कर्मचारियों के पास 4 जी सेट है, उन्हें फ्री में जियो की सिम दी जाएगी, जिनके पास 2 जी या 3 जी सेट है, उन कर्मचारियों को नया मोबाइल दिया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब नया करार जियो के साथ किया गया है, जिन कर्मचारियों के पास 4 जी सेट नहीं है, उन्हें जियो मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है। जियो ने रेलवे कर्मचारियों के लिए तीन प्लान तैयार किए हैं। अधिकारियों को महीने में 60 जीबी डेटा फ्री मिलेगा, इसके लिए उन्हें 125 रुपए चुकाने होंगे। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 45 जीबी फ्री डेटा 99 रुपए में मिलेगा। अन्य कर्मचारियों को 30 जीबी फ्री डेटा 67 रुपए चुकाने पर मिलेगा।
Comments are closed.