पंजाब नेशनल बैंक ने कुंभ के लिए पेश किया विशेष कार्ड

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कुंभ मेला-2019 के दौरान लोगों को आसान लेनदेन की सुविधा देने के लिये विशेष कार्ड पेश किया है। पीएनबी ने रविवार को बयान जारी करके कहा कि बैंक ने कुंभ मेले के इस संस्करण में डिजिटलीकरण का मॉडल पेश करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी की है।

मालूम हो कि कुंभ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने का अनुमान है।बैंक ने कहा कि यह आयोजन लेनदेन को आसान बनाने के लिये डिजिटलीकरण का उपयोग करने का एक अच्छा अवसर है।

Comments are closed.