डिण्डौरी। मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा भेजे गये निर्देश एवं पत्र के परिपेक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शूक्ला ने जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों, मण्डलम, सेक्टर, बूथ वार नियुक्त बी.एल.ऐ. को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है उनमें आप अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में नवीन पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने तथा अपात्र एवं मृत मतदाताओं के नामों को हटवाने की कार्यवाही करें।
माननीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली द्वार मध्यप्रदेश में वर्तमान में विधानसभा चुनाव में उपयोग की गई मतदाता सूचियों के पूनर्नीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है जो दिनांक 1 जनवरी 2019 पर आधारित रहेगा। उक्त मतदाता सूची के पुनर्रीक्षण का कार्यक्रम मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि – 26.12.2018, दावे आपत्तियों प्राप्त करने की तिथि – 26.12.2018 से 25.01.2019, दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि – 11.02.2019, डाटाबेस अपडेशन एवं पूरक सूची का मुद्रण – 18.02.2019, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – 22.02.2019।
उक्त मतदाता सूची के महत्वपूर्ण कार्य को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये अधिक से अधिक नवीन पत्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने तथा डुप्लीकेट, अपात्र एवं मृतक मतदाताओं के नाम हटवाने के कार्य अनिवार्य रूप से 25 जनवरी 2019 के पूर्व पूर्ण करने के लिये कहा है।
Comments are closed.