मेड्रिड। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के मिडफील्डर मार्को असेंसियो दाएं पांव में लगी चोट के कारण अल-आइन के खिलाफ होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। पांव की चोट के कारण असेंसियो महीने भर के लिए भी बाहर हो सकते हैं। टीम रिपोर्ट के अनुसार, जापान के क्लब काशिमा एंटलर्स के खिलाफ मिली 3-1 की जीत के दौरान कुछ मिनट के लिए खेलने के बाद असेंसियो चोट से जूझते नजर आए और गुरुवार को ट्रेनिंग पर भी नहीं पहुंचे।
रियल मेड्रिड ने एक बयान में कहा, रियल मेड्रिड के चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के बाद यह पता चला की मार्को असेंसिया के दाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है। बयान से हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली की असेंसियो कितने समय के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। लगातार तीसरी बार क्लब वर्ल्ड कप का सपना देख रही रियल की टीम शनिवार रात अल-आइन का सामना करेगी।
Comments are closed.